UGC NET Exam – जल्द होगी यूजीसी नेट की परीक्षा, यहां से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड

UGC NET exam- लंबे वक्त से यूजीसी नेट की परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों को जल्द ही राहत मिलने की संभावना है। आमतौर पर हर साल यह परीक्षा जून के महीने में संपन्न हो जाती है लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण देशभर में तालाबंदी होने के कारण सभी परीक्षाएं पीछे खिसक गई। चूंकि यूजीसी नेट की परीक्षा कराने की जिम्मेदारी भी NTA के पास ही है और इससे पहले वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की प्रवेश परीक्षा और जेईई JEE की परीक्षा को सफलतापूर्वक करा चुके हैं, तो आशा की जाती है कि जल्द ही नेट NET की परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो जाएगी।

इस बार परीक्षा आयोजित होने और एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी होने में इसलिए भी देरी हुई क्योंकि महामारी के कारण सभी लोग अपने अपने घरों में है और वह अपने घर के नजदीक की सेंटर की अपेक्षा करते हैं। इसी सुविधा के लिए सितंबर 1 और सितंबर 2 को यूजीसी की तरफ से अवसर दिया गया था जहां छात्र अपना एग्जाम सेंटर (Exam Centre) बदल सकते थे। NTA ने बताया कि सब छात्रों को उनके पहली पसंद का एग्जाम सेंटर देने की कोशिश की जाएगी उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार या शनिवार तक एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे जिन्हें ugcnet.nic.in से डाउनलोड किया जाएगा। 16-17 सितंबर तक यूजीसी नेट की परीक्षा भी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *