Two More Omicron Cases In India: भारत में लगातार बढ़ रहे हैं ओमिक्रॉन के मरीज़

Two More Omicron Cases In India

Two More Omicron Cases In India: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या दिनों दिन भारत में बढ़ती जा रही है। पूरे देश में अब तक कुल 35 केस आ चुके है। जहां पहले महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, दिल्ली, गुजरात में ओमिक्रोम वैरिएंट से पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी, तो वहीं अब चंडीगढ़ और आंध्र प्रदेश में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट के एक-एक मरीजों की पुष्टि हुई है। सूत्रों के मुताबिक दोनों संक्रमित शख्स हाल ही में विदेश से लौटे थे।

ये भी पढ़ें- PM Modi Twitter Account Hack: पीएम मोदी का अकाउंट हुआ हैक, PMO ने की पुष्टी

Two More Omicron Cases In India: अब कुल 7 राज्यों में ओमिक्रोन फैला संक्रमण

चंडीगढ़ में पाया गया ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीज 22 नवंबर को इटली से लौटा था, और होम क्वारनटीन था, और दूसरा आंध्र प्रदेश में जो संक्रमित मरीज पाया गया है वो आयरलैंड से लौटा है। बता दें कि दोनों ही संक्रमित मरीजों में कोई लक्षण नहीं दिखे हैं। हांलाकि, आंध्र प्रदेश के 32 वर्षीय युवक की पहली रिपोर्ट 27 नवंबर को पॉजिटिव आई थी, जिसकी जांच करने के बाद पता चला कि मरीज ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित है, लेकिन बीते 11 दिसंबर को दोबार कोरोना जांच नें रिपोर्ट निगेटिव आई।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *