Two Days Bank Strike: इन 4 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, नेट बैंकिंग पर नहीं पड़ेगा असर

Two Days Bank Strike

Two Days Bank Strike: केंद्र की मोदी सरकार ने साल 2021-22 का बजट पेश करते हुए सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी। जिसके खिलाफ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने दो दिवसिय देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। जिसके तहत 16 और 17 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे, इसके साथ ही 19 दिसंबर को रविवार की की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे, इस तरह से आने वाले हफ्ते में बैंक तीन दिन बंद रहेंगे। बता दें, यूएफबीयू के तहत बैंकों की नौ यूनियनें आती हैं, जो इस देशव्यापी हड़ताल में शामिल होंगी।

ये भी पढ़ें- IMA Passing Out Parade: भारत की थलसेना में शामिल हुए 319 युवा कैडेट्स

Two Days Bank Strike: इस राज्य में लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

इस देश व्यापी हड़ताल की वजह से जहां देश के बाकी हिस्सों में तीन दिन बैंक बंद रहेंगे, तो वहीं मेघालय में बैंक चार दिन बंद रहेंगे। बता दें, 18 दिसंबर यानी शनिवार को यू सोसो थाम की बरसी है। जिस वजह से मेघालय के सभी बैंक में शनिवार को भी काम नहीं होगा। ऑनलाइन बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई बेस्ड सर्विसेज, मोबाइल बैंकिंग पर इस हड़ताल का कोई असर नहीं पड़ेगा।

2019 में भी आईडीबीआई बैंक का निजीकरण कर दिया गया था। पिछले चार सालों में 14 अलग अलग सरकारी बैंकों का विलय किया गया है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *