आंध्र प्रदेश: ट्रेजरी विभाग का ऑफिसर निकला धन कुबेर

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के अनंतपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां ट्रेजरी ऑफिसर (Treasury Officer) के Driver के घर से अपार संपत्ति मिली है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान नकदी (Cash), सोने-चांदी के गहने, एक 9 एमएम पिस्टल, लग्जरी गाड़ियां, हार्लेडेविडसन मोटरसाइकिल (Harley-Davidson Bike) समेत तमाम लग्जरी वाहन बरामद किए हैं।

ड्राइवर के घर था माल:

दरअसल ये सारी संपत्ति आंध्र प्रदेश के ट्रेजरी विभाग के एक ऑफिसर की है जो उसने अपने ड्राइवर के रिश्तेदार बालाप्पा के घर पर छिपाई थी। पुलिस का कहना है कि ट्रेजरी विभाग के अधिकारी ने यह संपत्ति अवैध तरीके से इकट्ठा की है। इसके अलावा अधिकारी पर बिल पास करने के लिए घूस लेने का आरोप है।

पुलिस ने किया पर्दाफाश

पुलिस के मुताबिक़ ये छापेमारी हथियार और गोला-बारूद छिपाकर रखे जाने की सूचना पर की गई थी और पुलिस ने छापेमारी के दौरान 49 लाख रुपये के फिक्स डिपॉजिट (FD) सहित 84 किलो चांदी, 2.4 किलो सोना, 15 लाख रुपये कैश, 27 लाख रुपये के बॉन्ड ,एक हार्ले डेविडसन बाइक, कई अन्य लग्जरी गाड़ियां, तीन पिस्टल, एयरगन और एक घोड़ा सीज किया है।

बता दें इस मामले अभी तक कोई नामजद केस दर्ज नहीं किया गया है और जानकारी ‌के मुताबिक उसे अनुकंपा के आधार पर 2006 में नौकरी मिली थी। उसके पिता एक ‌‌पुलिस कॉन्सटेबल थे, जिनकी ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *