AAP के सांसद संजय सिंह पर राजद्रोह का केस, जानें क्या है वजह

उतर प्रदेश ( Uttar Pradesh) में कराए गए एक सर्वे के मामले में आप( AAP) के राज्यसभा सांसद और पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी संजय सिंह (Sanjay Singh) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं ।उनके ऊपर पहले से लगाई गई IPC की अन्य धाराओं में अब राजद्रोह की धारा 124 ए को भी शामिल कर लखनऊ (Lucknow) के हजरतगंज (Hazratganj) पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज की गई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को संजय सिंह को एक नोटिस भेजा गया है जिसमें 124ए का जिक्र है । यह नोटिस उनके दिल्ली वाले आवास के नॉर्थ एवेन्यू के पते पर भेजा गया है । नोटिस में संजय सिंह को हजरतगंज थाने में 20 सितंबर को 11:00 बजे दिन में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके ऊपर दंडनीय कार्रवाई होगी ।

 

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने राजस्थान(Rajasthan) के कंपनी के माध्यम से यूपी में अगस्त के आखिरी सप्ताह में एक सर्वे कराया था। जिसके बाद संजय सिंह ने 2 सितंबर को इस सर्वेक्षण को जारी किया । आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि सर्वेक्षण के मुताबिक 63 % लोगों ने कहा है कि यूपी की योगी सरकार एक खास जाति, ठाकुरों के लिए काम करती है। 28% लोगों ने कहा है कि योगी सरकार ठाकुरों के लिए काम नहीं करती है जबकि 9 % लोगों ने जवाब देने से मना कर दिया ।इसी को लेकर संजय सिंह पर IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था । अब इसमें राजद्रोह की धारा को भी शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *