ताजमहल का दीदार करने के लिए रखना होगा कुछ बातों का ध्यान

 आगरा : दुनिया के सात अजूबों में से एक आगरा( Agra) स्थित ताजमहल के दीदार के लिए अब पर्यटकों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ताजमहल को सोमवार से दर्शकों के लिए दोबारा खोला जा रहा है। आपको बता दें कि ताजमहल कोरोना महामारी के वजह से 17 मार्च से ही बंद है।

आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से आगरा में तैनात बसंत कुमार स्वर्णकार (Basant Kumar swarnkar) ने कहा है की ASI की गाइडलाइंस के मुताबिक ही ताजमहल में एंट्री हो सकेगी। घूमने के दौरान पर्यटकों को 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी । ई पेमेंट के जरिए ही टिकट मिल सकेंगे। ताज महल के सामने वाले चबूतरे पर जहां ग्रुप फोटो क्लिक करवाने का ट्रेंड था वहां फोटो क्लिक नहीं कराया जा सकेगा। दर्शक अकेले फोटो खिंचवा सकते हैं । नए गाइडलाइंस के मुताबिक ताज महल के अंदर केवल लाइसेंस्ड गाइड ही मौजूद रहेंगे । वे पर्यटकों के साथ घूम नहीं सकेंगे । यूपी गाइड वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने यह निर्णय लिया है कि दर्शकों को आकर्षित करने के लिए वे पहले दिन अपनी सेवाएं मुफ्त में देंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *