Tokyo Olympics 2021 : मुक्केबाजी में भारत की पूजा रानी ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, जीत से बस एक कदम दूर

Tokyo Olympics

Tokyo Olympics 2021 : टोक्यो ओलंपिक में भारत का नाम रौशन करने वाली भारतीय महिला बॉक्सर पूजा रानी (Indian female boxer Pooja Rani) अब अपने देश के लिए मेडल जीतने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। उन्होंने 75 किलोग्राम भारवर्ग बॉक्सिंग इवेंट (boxing event) में अपनी विरोधी अल्जीरिया की इचरक चाएब (Ichrak Chaeb of Algeria) को 5-0 से हराकर कर क्वार्टर फाइनल (quarter final) में जगह बना ली।

तीस साल की इस भारतीय महिला मुक्केबाज ने पूरे मैच के दौरान अपने से 10 साल जूनियर प्रतिद्वंद्वी पर दबदबा बनाए रखा। दो बार की एशियाई चैंपियन दाहिने हाथ के सीधे दमदार मुक्कों से नियंत्रण बनाए हुए थीं और उन्हें चाएब के रिंग में संतुलन की कमी का भी काफी फायदा मिला।

Tokyo Olympics 2021

Tokyo Olympics 2021 : चतुराई भरे प्रदर्शन के साथ हर राउंड में था पूजा रानी का दबदबा

मुक्केबाजी के तीनों राउंड में रानी ने अपना दबदबा बनाया हुआ था। जबकि चाएब भी अपना पहला ओलिंपिक खेल रही थीं लेकिन वो मुक्के सही जगह नहीं जड़ पा रही थीं। रानी ने विपक्षी से दूरी बनाकर चतुराई भरा प्रदर्शन किया और विपक्षी खिलाड़ी को हर वार पर करारी मात दी। रानी ने पूरी बाउट के दौरान जवाबी हमले किए जबकि चाएब भी दमदार मुक्के लगाने की कोशिश कर रही थीं लेकिन वे अपने लक्ष्य से चूकती रहीं।

Tokyo Olympics 2021 : इस मुकाम तक पहुंचने के लिए पूजा कई मुश्किलों से गुजरीं

क्वार्टर फाइलन तक पहुंचने के लिए पूजा ने कड़ी मेहनत तो की ही है साथ ही कई मुश्किलों का सामना करते हुए वह यहां तक पहुंची है। रानी का ओलिंपिक का सफर काफी मुश्किलों से भरा रहा है। वो कंधे की चोट से जूझती रहीं जिससे उनका करियर खत्म होने का भी डर बना हुआ था, उनका हाथ भी जल गया था।

ये भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 : चुनाव से पहले योगी का बड़ा दांव, 58 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में मिलेगी नौकरी, जानिये किन शर्तों पर मिलेगी नौकरी

आर्थिक कमी के बावजूद वो यहां तक पहुंची हैं। उनके पिता पुलिस अधिकारी हैं जो उन्हें इस खेल में नहीं आने देना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि मुक्केबाजी आक्रामक लोगों के लिए ही है, लेकिन पूजा अपने लक्ष्य से कभी नहीं भटकीं और इस मुकाम को हासिल कर लिया।

Tokyo Olympics 2021 : फाइनल मुकाबले के लिए पूजा को पहले से ज्यादा सावधानियां बरतनी होंगी।

31 जुलाई को होने वाले फाइनल मुकाबले में पूजा रानी के सामने होंगी क्वार्टर फाइनल में ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता, दो बार की एशियाई चैंपियन और पूर्व विश्व गोल्ड मेडल विजेता चीन की लि कियान जिनसे भिड़ने के लिए पूजा को पहले से अधिक सजग होना होगा। फाइलन मुकाबले को अपने नाम करना पूज के लिए बड़ी चुनौती है, क्योंकि चीन की 31 साल की मुक्केबाज का पूजा के खिलाफ रिकार्ड शानदार है।

वो भारतीय मुक्केबाज पूरा रानी को 2014 एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में और पिछले साल जोर्डन में एशियाई ओलिंपिक क्वॉलिफायर में भी हरा चुकी हैं। पिछले रिकार्ड को देखते हुए पूजा को काफी सावधानी से खेलना होगा क्योंकि उनकी हार भारत के एक और पदक के सपने को तोड़ सकता है। पूजा अगर अपना अगला मुकाबला जीत लेती हैं तो भारत के लिए एक पदक पक्का कर देंगी।

ओलंपिक की ताजा जानकारी यहां लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *