GATE 2021: गेट परीक्षा के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

 नई दिल्ली: GATE 2021: गेट 2021 एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खबर ये है कि  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT BOMBAY) की ओर से आयोजित की जाने वाली ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2020 परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया आज, यानी 7 अक्टूबर को खत्म होने जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वो बिना समय गंवाए गेट परीक्षा पोर्टल, gate.iitb.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि आवेदन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर  और पासवर्ड जारी किये जाएंगे जिसकी मदद से लॉगिन करके ही आवेदन सबमिट किया जा सकेगा। गेट 2021 के लिए नोटिफिकेशन अगस्त में जारी किया गया था। आवेदन की प्रक्रिया 13 सितंबर से शुरू हुई थी और अंतिम तारीख  30 सितंबर निर्धारित की गयी थी। लेकिन आईआईटी बॉम्बे द्वारा गेट 2021 रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि को 1 हफ्ते के लिए यानि 7 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया था।

क्या होगी एग्जाम फीस

गेट 2021 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति पेपर 1500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। गेट 2021 एग्जाम फीस का भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन कर सकते हैं। वहीं, महिला उम्मीदवारों के साथ-साथ विभिन्न निर्धारित आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 750 रुपये का ही शुल्क देना होगा।

फरवरी 2021 में होगी परीक्षा

आईआईटी बॉम्बे द्वारा जारी गेट 2021 कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षा का आयोजन फरवरी 2021 में 5, 6, 7, 12, 13 और 14 फरवरी को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन देश भर में विभिन्न निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर और विदेश में 6 केंद्रों पर किया जाएगा। हालांकि, विदेश के केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन कोविड-19 महामारी की स्थिति के आकलन के बाद ही निर्धारित किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *