सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा आज, इन नियमों का रखें ध्यान

सिविल सेवा प्रीलिम्मस की परीक्षा होने वाली है। लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) आज सिविल सेवा प्रीलिम्स (Civil Services Preliminary ) परीक्षा 2020 आयोजित करने जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक पहली शिफ्ट की परीक्षा अब से कुछ देर में यानी कि सुबह 9:30 बजे शुरू होने वाली है, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी।

बता दें कि देश के 72 शहरों में 2,569 केंद्रों पर आयोजित होने वाली सिविल सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के लिए करीब 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वहीं परीक्षा को लेकर सरकार ने भरोसा दिलाया है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़े COVID-19 के दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। कोरोना महामारी के दौरान होने वाली इस परीक्षा के लिए UPSC ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

SBI Recruitment 2020: एसबीआई में बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन।

इसके अलावा स्टूडेंट्स के लिए भी कुछ गाइलाइन जारी किए गए हैं। जिसके मुताबिक सभी अभ्यर्थियों को मास्क या फेस कवर करना अनिवार्य होगा। किसी भी अभ्यर्थी को बिना मास्क या फेस कवर के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सिर्फ वेरीफिकेशन के दौरान थोड़ी देर के लिए मास्क को हटाने की अनुमति दी जाएगी।  अभ्यर्थी अपना खुद का सेनेटाइजर परीक्षा हॉल में ले जा सकते हैं। स्टूडेंट्स को परीक्षा हॉल के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *