आज होगा राष्ट्रीय पुलिस अकादमी का दीक्षांत परेड कार्यक्रम

नई दिल्ली: हैदराबाद (Hyderabad) में आज सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy) का दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत आज सुबह 11 बजे होगी। इस दीक्षांत समारोह प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हिस्सा लेंगे।

बता दें कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी (PM Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी आज होने वाले परेड कार्यक्रम के दौरान IPS प्रोबेशनरों से मुखातिब होंगे।

इस बाबत पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, ”शुक्रवार 4 सितंबर को सुबह 11 बजे, मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए IPS प्रोबेशनरों के सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करूंगा।”

सूत्रों की माने तो इस साल कुल 28 महिलाओं समेत 131 IPS अधिकारियों ने अकादमी में अपने 42 हफ्ते के पाठ्यक्रम के पहले फेज़ की ट्रेनिंग को पूरा किया है।

बता दें आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इन सभी IPS अधिकारियों ने पहले लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी और हैदराबाद के डॉ मैरी चन्ना रेड्डी HRD संस्थान से अपना फाउंडेशन कोर्स पूरा किया, और उसके बाद 17 दिसंबर, 2018 को सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में शामिल हुए थे, अब इनकी 42 हफ्ते की ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *