गैलेक्सी m51 आज होगा भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और प्राइस

दक्षिणी कोरियन कंपनी सैमसंग( Samsung) आज भारतीय बाजार में गैलेक्सी m51 को लॉन्च कर रही है । इस मोबाइल को एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए लांच किया जाएगा। इस फोन की बिक्री अमेजॉन इंडिया के वेबसाइट पर होगी ।

 

अगर फोन के फीचर्स की बात करें तो यह एक बैटरी सेंट्रिंग स्मार्टफोन है जिसमें 7000 mAH की बैटरी है । यह बैटरी 64 घंटे तक चलेगी जिससे लगातार 34 घंटे तक वीडियो देखा जा सकता है । इसके अलावा इसमें चार रियर कैमरे हैं । 64 मेगापिक्सेल और 12 मेगापिक्सेल के दो कैमरों सहित इस फोन में 5 मेगापिक्सेल का एक अल्ट्रा वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सेल का एक मैक्रो लेंस है। इस फोन के साथ ग्राहकों को 25W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट और यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी भी मिलेगी ।

 

सेल्फी के ट्रेंड को देखते हुए कंपनी ने अपने ग्राहकों को निराश नहीं किया है । फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है ।

 

अगर फोन के प्राइस की बात करें तो यह फोन वन प्लस नॉर्ड (one plus Nord ) के बराबर के ही प्राइस सेगमेंट में मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *