लंदन की ‘टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग’ में जामिया की साख बरकरार

टाइम्स हायर एजुकेशन( Times Higher Education) विश्व अकादमिक सम्मेलन का आयोजन 1 से 2 सितंबर तक हुआ। इस सम्मेलन में टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग 2021 जारी हुई। इस रैंकिंग के मुताबिक जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय( Jamia millia islamia university) ने भारतीय संस्थानों ने अपनी स्थिति सुधारते हुए 12 वां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा विश्वविद्यालय को दुनिया के शीर्ष 601- 800 विश्वविद्यालयों में भी स्थान मिला है।

जामिया की कुलपति प्रो नजमा अख्तर ने विश्वविद्यालय के इस प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की ।उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन विश्वविद्यालय में बेहतर शिक्षा का परिवेश और उच्च गुणवत्ता वाले शोध को दर्शाता है ।

 

टाइम्स हायर एजुकेशन की वर्ल्ड रैंकिंग पांच मापदंडों पर गौर करने के बाद जारी की जाती है। इसमें शिक्षण, अनुसंधान, साइटेशन , उद्योग आय और अंतरराष्ट्रीय आउटलुक शामिल हैं।

टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग 2021 में विश्व के पांच शीर्ष विश्वविद्यालय  शामिल हैं। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय( University of Oxford ), स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (Stanford University), हार्वर्ड विश्वविद्यालय( Harvard University ), कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (California institute of technology) और एमआईटी( Massachusetts institute of technology)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *