मोदी कैबिनेट के 3 बड़े फैसले, जावड़ेकर ने किया ऐलान

मोदी सरकार की केंद्रीय कैबिनेट(Cabinet) ने तीन बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बड़े फैसले लिए हैं। इन फैसलों में नौकरी के लिए परीक्षाएं, गन्ना किसान और एयरपोर्ट संबंधी बातें शामिल हैं। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर(Prakash Javadekar) ने यह बातें साझा की।

नौकरी के लिए एक टेस्ट

उन्होंने बताया कि नौकरी के लिए युवाओं को कई सारी परीक्षाएं और टेस्ट देने पड़ते हैं। इसको देखते हुए सरकार ने यहां फैसला लिया है की नौकरी के लिए अब केवल एक परीक्षा देनी होगी। राष्ट्रीय भर्ती संस्था अब Common Eligibility Test लेगी। इस ऐतिहासिक फैसले से करोड़ों युवाओं को फायदा मिलेगा।

उन्होंने बताया कि देश में 20 एजेंसियां हैं जो नौकरी के लिए विभिन्न परीक्षाएं कराती हैं। जिसके लिए उन्हें देश के कई स्थानों पर जाना पड़ता है। इसको देखते हुए केवल तीन एजेंसियों की परीक्षा को कॉमन किया जा रहा है।

गन्ना किसान के लिए तोहफा

दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने गन्ने का उचित एवं लाभकारी दाम (MFRP)₹10 बढ़ाया है जिससे कि वह ₹285 प्रति क्विंटल हो गया है। यह अक्टूबर 2020 से होने वाले नए वितरण सत्र के लिए शुरू होंगे। आपको बता दें कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि वित्त मंत्रालय ने अगले वितरण सत्र 2020-21 के लिए गन्ने का दाम ₹275 से बड़ा कर 285 करने का प्रस्ताव दिया था। उनका कहना था कि यह निर्णय कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की सिफारिश के मुताबिक लिया गया है।

एयरपोर्ट का निजीकरण

इसके अलावा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट के निजीकरण(Privatization) को मंजूरी दे दी है। सरकार के कैबिनेट ने जयपुर गुवाहाटी और तिरुअनंतपुरम एयरपोर्ट को पीपीपी मॉडल(PPP Model) के तहत लीज पर देने का फैसला किया है। सरकार 50 साल के लिए इन तीनों एयरपोर्ट को लीज पर देगी। लीज पर दिए जाने के बाद प्राइवेट कंपनियों से जो पैसे आएंगे उससे छोटे शहरों में एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *