हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक, नेता काजी रशीद मसूद की पगड़ी रसम संपन्न

सहारनपुर : गंगा जमुनी तहजीब के पैरोकार रशीद मसूद काजी का यूपी(Uttar Pradesh) के सहारनपुर(Saharanpur) में पगड़ी रसम संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम उनके मुंह भोले भाई वह कट्टर हिंदू समर्थक रतनपाल सिंह(Ratan Pal Singh) द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद के पुत्र शाजान मसूद(Shajan Masood) के सर पर पगड़ी बांधी गई।

 

रशीद मसूद सभी धर्म और जातियों को साथ लेकर चलने वाले नेता थे ।उन्होंने बिना भेदभाव की राजनीति की। आयोजन में उपस्थित एक नेता ने कहा कि काजी साहब ने जिस तरह की राजनीति की वैसा हर किसी के बस की बात नहीं है। उन्होंने राजनीति में एक नई तरह की ऊंचाई हासिल की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *