राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी ने ट्रंप पर फिर जताया भरोसा

रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन ( Republican National Convention) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी ने डोनाल्ड ट्रंप को  अपना उम्मीदवार घोषित किया है। राष्ट्रपति ट्रंप  कन्वेंशन के अंतिम दिन यानी गुरुवार को व्हाइट हाउस ( White House) के साउथ लाैंस से नामांकन स्वीकारते हुए भाषण देंगे।

वर्तमान उप राष्ट्रपति माइक पेंस को भी एक बार फिर उप राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार घोषित किया गया। वह बुधवार को औपचारिक भाषण देंगे।

रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन ( RNC) भी हाल ही में हुए डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (DNC) की तरह अधिकतर ऑनलाइन हुआ। डीएनसी में जो बाइडेन (Joe Biden) को औपचारिक रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर नामित किया गया, जबकि पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद के लिये भारतीय मूल की कमला हैरिस (Kamala Harris) को अपना उम्मीदवार बनाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *