सोशल मीडिया की ताकत, लौट आई बाबा की मुस्कान, जानिए क्या है पूरा मामला

दिल्ली : हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। सोशल मीडिया के साथ भी कुछ ऐसा ही है। यहां नकारात्मक बातें फैलाई जाती है तो सकारात्मक बातें को भी जगह दी जाती है। इसी सोशल मीडिया की ताकत ने दिल्ली के एक दंपति के चेहरे पर फिर से मुस्कान ला दिया।

 

दिल्ली के मालवीय नगर( Malviya Nagar) मेन मार्केट में कांता प्रसाद ढाबा चलाते हैं। लॉकडाउन के दौरान यह ढाबा बंद था । देश में चल रहे अनलॉक की प्रक्रिया में जब उन्होंने ढाबा खोला तो उनके ढाबे से ग्राहक नदारद थे । यहां तक कुछ बनाने के लिए रसद पानी भी नहीं था । फिर एक ग्राहक फरिश्ता की तरह आया ।

उसने एक वीडियो बनाई जिसमें बुजुर्ग दंपति रोते हुए नजर आ रहे थे। उसने फेसबुक, टि्वटर इंस्टाग्राम पर यह वीडियो वायरल कर दी। देखते ही देखते वहां ग्राहकों की भीड़ लग गई। कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी उनके मदद के लिए गुहार लगाई। दिल्ली के आप प्रदेश अध्यक्ष ने भी उनके मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया। दिल्ली के इस दंपति के चेहरे पर एक बार फिर से मुस्कान लौट आई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *