लखनऊ सहित पूर्वी प्रदेश में रिमझिम बारिश का निकला शगुन

पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा बिहार में 26 जून से जोरदार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में मॉनसून आगे की तरफ सफर करेगा। इसी क्रम में लखनऊ में दो दिन बाद प्री-मानसून की सरगर्मियां ठण्डी हवा और बारिश का रूप लेंगी।

अनुमान है कि 29 जून तक इस तरह का मौसम बना रहेगा। इस बीच दोपहर का तापमान गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। शुक्रवार तथा शनिवार को बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी। जिसके बीच अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न हवा के दबाव के चलते अगले तीन-चार दिनों में बारिश का अनुमान है।मौसम विभाग द्वारा दिए गए पूर्वानुमान के मुताबिक 26 जून से लखनऊ में बरसात होगी जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होगी।

इसे पहले मौसम विभाग ने 17 जून से लखनऊ में बारिश का पूर्वानुमान लगाया था मगर बात सिर्फ बारिश के छीटों तक ही रही।

मानसून की इस आंख मिचौली के बीच दिन का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पर शाम को इसमें चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *