तेलुगू एक्टर जय प्रकाश रेड्डी की हार्टअटैक से मौत, जानिए टीचर से कैसे बन गए एक्टर

मशहूर तेलुगु अभिनेता जय प्रकाश रेड्डी का आज सुबह हार्टअटैक से निधन हो गया। परिवार के सदस्यों के मुताबिक श्री रेड्डी अपने गुंटूर, आंध्र-प्रदेश के घर के बाथरुम मे फिसल गये जहां उनकी मौत हो गई। वे एक बेहतरीन कॉमेडी अभिनेता थे। उन्होने नकारात्मक किरदारों मे भी अपनी छाप छोड़ी।

शिक्षक से बेहतरीन अभिनेता तक का सफ़र

74 वर्षीय रेड्डी शुरुआत में एक शिक्षक थे, लेकिन बचपन से ही सिनेमा मे उनकी रूचि थी। वर्ष 1988 मे उनको पहला मौका ‘ब्रह्म पुत्रुदू’ से मिला। इस फ़िल्म के असफल हो जाने से रेड्डी फिर से गुंटूर लौट गयें और अध्यापन का काम फिर से शुरु कर दिया।

लगभग 10 वर्षों के बादबाद बालकृष्ण की 1999 मे आई फ़िल्म ‘समरसिंहा रेड्डी’ मे उन्हे विलेन का किरदार मिला। ये फ़िल्म उनके करियर मे टर्निंग पॉइंट साबित हुई। इसके बाद से रेड्डी ने फिर पीछे मुड़कर नही देखा। साल 2000 मे अपनी फ़िल्म ‘जयम मनडे रा’ के लिये उन्हे सर्वश्रेष्ठ विलेन के लिये प्रतिष्ठित ‘नंदी अवार्ड’ से नवाजा गया।

आखिरी बार महेश बाबू की फ़िल्म मे दिखे

अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने एस एस राजामौली, नागार्जुन, बालाकृष्ण, महेश बाबू, जूनियर एन टी आर, अल्लू अर्जुन, रवि तेजा और प्रकाश राज जैसे सभी बड़े तेलुगु फ़िल्म इन्डस्ट्री के लोगों के साथ काम किया।

दो सौ से भी ज्यादा फ़िल्मों मे नजर आये रेड्डी आखिरी बार महेश बाबू की फ़िल्म ‘सारिलेरु नीकेव्वरु’ मे नजर आये थे।

पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई सितारों ने दी श्रद्धांजलि

तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री मे उनके निधन के बाद शोक की लहर है। तेलुगू फिल्मी सितारों ने उनके निधन के बाद उनके प्रति अपनी सम्वेदनाएं जाहिर की।

पूर्व मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू ने उनके प्रति मार्मिक ट्वीट करते हुए लिखा,

” तेलुगू सिनेमा और थिएटर ने आज जयप्रकाश रेडी के जाने से एक रत्न खो दिया है। दशकों से अपने बहुमुखी किरदारों से उन्होंने हमें कई बेहतरीन और यादगार सिनेमाई अनुभव दिए। इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार और मित्र गणों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।”

महेश बाबू

“जय प्रकाश रेड्डी जी के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुखी हूं, वे तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कॉमेडियन अभिनेताओं में से एक थे मैं उनके साथ काम करने के अनुभव को हमेशा संजोकर रखूंगा। उनके चाहने वालों और परिवार जनों के प्रति हार्दिक संवेदना है”

प्रकाश राज

“वे(रेड्डी) एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने रूपहले पर्दे और अपने थिएटर के किरदारों में जान डाल दी। मैं उनके परिवार के प्रति सहानुभूति रखता हूँ।हमारा मनोरंजन करने के लिए शुक्रिया। चीफ़!”

जूनियर एनटीआर

“अपने जबरदस्त किरदारों से जनता का मनोरंजन करने वाली श्री रेड्डी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हो रहा है।उनकी दिवंगत आत्मा को शांति मिले”

इसके अलावा एस एस राजामौली, अल्लू अर्जुन, राणा दग्गूबाती, जेनेलिया देशमुख, रकुल प्रीत सिंह, रवि तेजा ने भी उनके प्रति शोक प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *