सुशांत केस: सुशांत की बहन मीतू ED के सामने हुईं पेश

मुंबई, दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood Actor) सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन मीतू सिंह (Meetu Singh) मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुईं, जिसमें उनके भाई की मौत के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) की जांच के रूप में उनका बयान दर्ज किया गया।

यह पहली बार है कि सुशांत का कोई परिजन ईडी की जांच में शामिल हुआ है। मीतू मुंबई में रहती हैं और परिवार की एकमात्र सदस्य थीं जो 14 जून को अभिनेता की मौत के दिन बांद्रा वाले फ्लैट में पहुंची थीं।

बिहार पुलिस की FIR में उनके परिवार द्वारा उठाए गए वित्तीय पहलू की जांच की कमान 31 जुलाई को ED ने अपने हाथों में ली थी।

ईडी अधिकारियों के अनुसार, एजेंसी मीतू सिंह से उनके भाई की आर्थिक स्थिति के बारे में पूछेगी, कैसे उनके खाते में पैसे तेजी से घटते गए, सुशांत के खाते से लेनदेन। इन सबके बारे में पूछताछ करेगी। ईडी उनसे रिया और सुशांत के साथ उनके परिवार के सदस्यों के संबंध के बारे में भी पूछेगी।

ईडी सुशांत के फिक्स्ड डिपॉजिट का ब्यौरा चाहती है। सुशांत के पिता और उनकी एक अन्य बहन रानी सिंह के बयानों को सीबीआई द्वारा फरीदाबाद और दिल्ली में दर्ज करने के एक दिन बाद मीतू ईडी के सामने पेश हुई हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *