17 अक्टूबर से खुलेगा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’, कोविड-19 प्रोटोकॉल का रखना होगा ध्यान

गांधीनगर: दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ 6 महीने बाद फिर से 17 अक्टूबर से जनता के लिए खुलने जा रहा है। यह दिन नवरात्रि के त्योहार का पहला दिन भी है। देश में प्रमुख पर्यटक स्थलों को फिर से खोलने के फैसले के तहत सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (SSNNL) ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को जनता के लिए फिर से खोलने का फैसला किया है।

अधिकारियों ने पहले ही केवड़िया साइट के अन्य आकर्षणों जैसे जंगल सफारी, बच्चों के पार्क, एकता मॉल और अन्य जगहों को फिर से खोल दिया था। अधिकारियों के अनुसार इन सभी जगहों पर लोग घूमने आ रहे है।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को फिर से खोलने के लिए कोविड-19 दिशानिर्देशों के सख्ती से पालन को सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पूरा करने के लिए यहां रोजाना केवल ढाई हजार लोगों की संख्या ही सुनिश्चित की गई है, इसमें से भी केवल 500 लोगों को ही 193 मीटर उंची गैलरी तक जाने की अनुमति होगी।

टिकट दो घंटे के स्लॉट में उपलब्ध होंगी जिसे वेबसाइट souticket.in  से लिया जा सकेगा। टिकट खिड़कियों से टिकट जारी नहीं की जाएंगी। यहां आने वालों को कोविड प्रोटोकॉल जैसे मास्क पहनना, हैंड सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन करना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *