भारतीय स्टेट बैंक ने जारी किया नया नियम, एटीएम से जुड़ी है खबर

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एटीएम से पैसे निकालने के नियमों मे बदलाव करने जा रहा है। आपके पैसों और अकाउंट की सुरक्षा के मद्देनजर बैंक अब एटीएम से 10,000 रुपये से ज्यादा निकासी के लिये वन टाईम पासवर्ड (OTP) जारी करेगा। यह OTP अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा। यह सुविधा केवल स्टेट बैंक के ग्राहकों को ही मिलेगी।

बैंक की यह सर्विस 18 सितंबर से शुरु होगी। इसके पहले स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिये 1 जनवरी, 2020 से रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक SBI एटीएम से 10,000 रूपये तक की निकासी के लिये OTP आधारित वेरिफिकेशन सुविधा जारी किया था।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने बयान जारी करते हुए कहा
24 घन्टे OTP आधारित एटीएम कैश निकासी सुविधा के जरिये, बैंक ने सिक्योरिटी को और मजबूत किया है। इस सुविधा को अब पूरे दिन के लिये जारी करके हमने अपने SBI डेबिट कार्डधारकों के फ्रॉड के शिकार होने, गैर-ऑथराईज्ड निकासी और कार्ड क्लोनिंग से सुरक्षा करने के प्रयास किये हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *