Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में गहराया आर्थिक संकट, 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति का चुनाव

Sri Lanka Crisis

Sri Lanka Crisis: भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में मचे बवाल के बीच खबर है कि 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति का चुनाव किया जाएगा। आपको बता दें, बीते कई महीनों से श्रीलंका में गहराए आर्थिक संकट ने उग्र रूप ले लिया है। आम जनता सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी और हिंसक प्रदर्शन कर रही है। इन सब के बीच बीते दिनों राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने इस्तीफा देने की घोषणा की थी। जिसके बाद अब एक बार फिर से देश में राष्ट्रपति चुनाव होंगे।

ये भी पढ़ें- जम्मू से अमरनाथ की यात्रा फिर से शुरू हुई

Sri Lanka Crisis: 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा

Sri Lanka Crisis
Sri Lanka Crisis

आपको बता दें, बीते सोमवार को संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने यह घोषणा की थी कि 13 जुलाई को मौजूदा राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे इस्तीफा दे देंगे। उनके इस्तीफे के बाद 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा। इतना ही नहीं श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भी बीते दिनों इस बात की घोषणा की थी कि देश में नई सरकार बनने के बाद वह इस्तीफा दे देंगे। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे के बाद 19 जुलाई को फिर संसद की बैठक बुलाई जाएगी। साथ ही देश में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 20 जुलाई को मतदान होगा।

Sri Lanka Crisis: देश में गहराया आर्थिक संकट

श्रीलंका में बीते कुछ महीनों से इतनी आर्थिक तंगी हो गई है कि आम जनता दाने दाने को मोहताज हो गई है। रोजमर्रा की जरूरतों की चीजों जैसे दवा, बिजली, गैस, खाना हर चीन की किल्लत हो गई है। 2.2 करोड़ लोगों की आबादी वाला देश सात दशकों में सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। विदेशी मुद्रा की भारी कमी है, जिससे देश ईंधन और अन्य आवश्यक वस्तुओं के जरूरी आयात के लिए भुगतान कर पाने में असमर्थ हो गया है।

Sri Lanka Crisis: सड़कों पर उतरी जनता

श्रीलंकी की आंदोलनकारी जनता ने प्रधानमंत्री आवास पर हमला बोला दिया था। आंदोलनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर भी हमला बोल दिया था और भारी संख्या में लोग जबरन राष्ट्रपति भवन के अंदर जा कर हिंसा और उपद्रव करना शुरू कर दिया था। जहां पहले आंदोलनकारी सड़कों पर जगह जगह आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे थे वहीं अब उग्र भीड़ राष्ट्रपति भवन के अंदर जाकर श्रीलंकाई राष्ट्रपति के खिलाफ लगातार ‘Gota Go Gama’ और ‘Gota Go Home’ के नारे लगा रहे थे।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *