फेस्टिवल सीजन में 15 अक्टूबर से ट्रेन यात्रियों के लिए विशेष तोहफा

नई दिल्‍ली: त्योहार का सीजन आने जा रहा है। पहले दशहरा और फिर दिवाली। लोगों को बिना किसी परेशानी के यात्रा करने की सुविधा मुहैया कराने को लेकर रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है। रेलवे बोर्ड ने फेस्टिवल सीजन में 200 विशेष ट्रेनें चलाए जाने का फैसला किया है।

जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ वीके यादव (Vinod Kumar Yadav) ने बताया कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) फेस्टिवल सीजन (festive season) में 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 200 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है। फिलहाल रेलवे ने सभी सामान्य यात्री ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए कैंसिल कर दिया है।

कोरोना महामारी को देखते हुए सभी सामान्य यात्री ट्रेनें 25 मार्च से कैंसिल हैं। बता दें कि रेलवे ने राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाली 15 ट्रेनों का संचालन 12 मई से कर दिया है तो वहीं 1 जून से लंबी दूरी की 100 ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 12 सितंबर से रेलवे ने 80 अन्य ट्रेनों की शुरुआत कर दी है।

200 से ज्यादा हो सकती हैं विशेष ट्रेनों की संख्या

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने गुरुवार को बताया कि हमने जोन के महाप्रबंधकों के साथ मीटिंग कर ये निर्देश दिये हैं कि वो स्थानीय प्रशासन से बातचीत कर कोरोना संक्रमण के हालातों की समीक्षा करें। रिपोर्ट पेश करें। रिपोर्ट के आधार पर ही ये फैसला लिया जाएगा कि फेस्टिवल सीजन में कितनी विशेष ट्रेनों को चलाए जाने की जरुरत है। लेकिन ये हमारा अनुमान है कि करीब 200 ट्रेने चलाई जाएंगी। अभी ये सिर्फ अनुमान है। ट्रेनों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है।

जरूरत के हिसाब से चलेंगी नई ट्रेनें

वीके यादव ने कहा कि रेलवे बोर्ड जरुरत के हिसाब से नई ट्रेनों को चलाए जाने पर विचार कर रहा है ना कि एक साथ कई ट्रेनों को। हर रोज दो चार ट्रेने शुरु की जाएंगी। ऐसा कोरोना महामारी से बचाव के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे सुरक्षित यात्रा अभियान भी चला रहा है। स्टेशनों और ट्रेनों में कोरोना महामारी से सुरक्षा को लेकर लोगों को जानकारी दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *