NEET, JEE छात्रों को उनके एग्जाम सेंटर पहुंचाएंगे सोनू सूद

NEET JEE Exam- कोरोना वायरस महामारी (Corona virus pandemic) जब से भारत में फैली है और देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगा, तब से ही सोनू सूद (sonu sood) ने हजारों ऐसे मौके दिए हैं जब उन्हें लोगों ने मसीहा माना है। इसी तरह एक और बार अपने उम्दा कार्य से उन्होंने कई छात्रों और उनके परिजनों का दिल जीत लिया और उनकी टेंशन कम की है। इस बार उन्होंने कहा है कि संसाधनों की कमी की वजह से किसी छात्र का एग्जाम नहीं छूटेगा। अगर किसी के पास एग्जाम सेंटर पहुंचने का संसाधन नहीं है तो वह उन्हें बताए, वो उसकी समस्या का समाधान करेंगे और एग्जाम सेंटर पहुंचने में मदद करेंगे।

सितंबर पहले सप्ताह में होने जा रही NEET, JEE की परीक्षाओं का वैसे तो देशभर में विरोध चल रहा है, विपक्ष की पार्टियां लगातार इसका विरोध कर रही हैं। 6 राज्य सरकारों ने सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर की है, लेकिन भाजपा सरकार को खासा फर्क नहीं पड़ रहा है। सोनू सूद ने भी ट्वीट के माध्यम से कहा था कि “एग्जाम जरूरी हैं लेकिन छात्रों की जिंदगी उससे ज्यादा जरूरी है” अब जब उन्हें लग रहा है कि एग्जाम पोस्टपोन नहीं हुए तो छात्रों की मदद से इस तरह करेंगे कि छात्रों को एग्जाम सेंटर पहुंचाने में उनकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *