राम मनोहर लोहिया के बहाने समाजवादियों ने योगी पर साधा निशाना

लखनऊ : राम मनोहर लोहिया(Ram Manohar Lohiya) भारत में गैर कांग्रेसवाद के जनक कहे जाते हैं। वे प्रमुख समाजवादी थे ।उन्होंने पहली बार इंदिरा गांधी को गूंगी गुड़िया कहने का साहस किया था। विचारक , राजनीतिज्ञ और स्वतंत्रता सेनानी राम मनोहर लोहिया जी की आज पुण्यतिथि है ।उनका निधन 12 अक्टूबर 1967 को हुआ था ।

 

इस अवसर पर देश के विभिन्न शहरों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। लखनऊ(Lucknow) में भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राम मनोहर लोहिया जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

 

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल(Naresh Uttam Patel) ने कहा कि लोहिया जी सामाजिक बराबरी के पैरोकार थे। इसी बहाने उन्होंने योगी सरकार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में जातीय हिंसा और बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है योगी सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए ।उन्होंने कहा कि यूपी की योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) सरकार लोहिया जी द्वारा स्थापित आदर्शों पर नहीं चल रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *