सरकारी स्कूल के छात्रों के खाते में ट्रांसफर किए 137 करोड़: शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री (CM) शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chouhan) ने कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक( 1 To 8) के 56 लाख से अधिक बच्चों के लिए 137.66 करोड़ रुपये का खाद्य सुरक्षा भत्ता ट्रांसफर कर दिया है। साथ ही उन्होंने 2 लाख 10 हजार मिड डे मील बनाने वाले रसोइयों के बैंक खाते में 42 करोड़ ट्रांसफर कर दिया है।

मध्य प्रदेश के सीएमओ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कक्षा पहली से आठवीं के 56 लाख 80 हजार बच्चों को 137 करोड़ 66 लाख रुपये का खाद्य सुरक्षा भत्ता दिया और 2 लाख 10 हजार मिड-डे मील रसोइयों के बैंक खातों में 42 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं।

चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण स्कूल अभी तक नहीं खोले गए हैं और इसके दोबारा खोलने के संबंध में निर्णय आगे के आकलन के बाद लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *