हाथरस मामले में यूपी सरकार का शर्मनाक चेहरा, मीडिया पर लगायी पाबंदी

हाथरस गैंगरेप Hathras Gangrape : उत्तर प्रदेश में 14 सितंबर को हुए गैंग रेप मामले में पीड़िता की मौत के बाद मामला यासी रुक पकड़ता नजर आ रहा है। इस पूरे मामले पर प्रदेश सरकार का बेहद शर्मनाक चेहरा सामने आ रहा है। सूबे की सरकार ने मामले की लीपापोती करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसके बाद और मीडिया की सच्चाई दिखाने और बताने पर भी रोक लगा दिया गया है।

आपको बता दें कि प्रदेश की योगी सरकार ने मीडिया को पीड़िता के गांव में प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी है। इस पूरे मामले पर न्याय की गुहार करने में मीडिया सख्ती से पेश आ रहा था। जिसका खामियाजा सरकार की आलोचना के बदले भुगतना पड़ रहा था। इसको देखते हुए सरकार है मीडिया के खिलाफ कड़े कदम उठा दिए।

योगी सरकार के इस फैसले पर देश में नाराजगी जताई जा रही है। वहीं विपक्षी सरकार को आड़े हाथों ले रहा है। पीड़िता के अंतिम संस्कार को लेकर और मामले पर कड़ी कार्यवाही न करने से यूपी सरकार का घेराव हो रहा था। अब उसके बाद इस तरह के फैसले से सरकार का रुख सामने आ रहा है।

बता दें कि बीते 14 सितंबर को हाथरस में एक 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। पीड़िता और परिवार का दावा था कि उसके साथ गैंगरेप किया गया और उसकी हत्या करने की कोशिश की गई। इसके बाद प्रशासन का यह दावा था कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म नहीं किया गया है। हालांकि उस पर हमला हुआ है।

इस घटना के 15 दिनों के अंदर पीड़िता की मौत हो गई। इसके बाद यह मुद्दा प्रदेश ही नहीं बल्कि देशव्यापी बन गया। चारों तरफ यूपी सरकार (UP Government) की थू थू हो रही है। जिससे बचने के लिए सरकार सभी हथकंडे अपना रही है। जिसमें पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया गया, और अब  मीडिया पर प्रतिबंध भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *