शाहरूख की टीम Tribango Knight Riders बनी CPL-2020 की चैंपियन

कोरोना की वजह से क्रिकेट के बन्द हो जाने के बाद से शुरु हुई पहली फटाफट लीग Caribbean Premier League -2020 के फाइनल मुक़ाबले मे CPL की सबसे सफ़ल टीम Tribango Knight Riders (TKR) ने St Lucia Zuiks (SLZ) को आठ विकेट से हरा कर CPL के आठवें सीज़न का खिताब अपने नाम कर लिया। इस साल ग्रुप स्टेज मे भी TKR ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी 10 मैचों मे जीत दर्ज़ की थी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए SLZ की टीम ने 19.1 ओवर मे आंद्रे फ्लेचर के 27 गेंदो मे 39 रन और मार्क डेयल के 27 गेंदो मे 29 रन की मदद से सभी विकेट खोकर 154 रन बनाये। TKR की तरफ से कप्तान पोलार्ड ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके।

जवाब मे उतरे TKR के लेंडल सिमन्स के 49 गेंदों मे 84 रन (4 छक्के) और डैरन ब्रावो के 47 गेंदों मे 58 रन (6 छक्के) की बदौलत यह लक्ष्य बौना साबित हो गया। TKR ने 11 गेंदें शेष रहते ही मात्र दो विकेट खोकर 157 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

84 रनो की पारी खेलने वाले ‘लेंडल सिमन्स’ को ‘मैन ऑफ दि मैच’ चुना गया। CPL के इस सीज़न मे सबसे ज्यादा विकेट SLZ के स्कॉट कुगेलेन (17 विकेट) ने लिये जबकि सबसे ज्यादा रन TKR के लेंडल सिमन्स (356 रन, 3 अर्धशतक) ने बनाये।

Caribbean Premiere League की शुरुआत साल 2013 मे हुई थी। अब तक 2013, 2017, 2018 और 2020 मे कुल चार बार खिताब जीतकर ‘शाहरुख खान’ की टीम Tribango Knight Riders सबसे सफ़ल टीम साबित हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *