Sawan ka Somwar: सावन का महीना 25 जुलाई से शुरु, 22 अगस्त 2021 को समापन, जानिए किस तारीख को पड़ेगा सावन का सोमवार

sawan ka somwar

Sawan ka Somwar: सावन का महीना शुरु होते ही हर तरफ आस्था और हरियाली नजर आने लगती है। लोग महादेव के भक्ति में कुछ इस तरह लीन हो जाते हैं कि सावन का महीना कब खत्म हो जाता है भक्तों को पता ही नहीं चलता। वैसे तो पूरे सावन भर हर रोज भोले शंकर की पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान से करनी चाहिए, लेकिन सोमवार का दिन भगवान शिव का खास दिन होता है। सावन का हर सोमवार भक्तों के लिए बेहद खास होता है। इस बार सावन के महीने में चार सोमवार पड़ रहा है तो चलिए जान लेते हैं कि किस-किस तारीख को सावन का सोमवार पड़ेगा।

Sawan ka Somwar: सावन का सोमवार और तारीख

प्रथम श्रावण सोमवार व्रत-   26 जुलाई 2021, सोमवार

द्वितीय श्रावण सोमवार व्रत- 2 अगस्त 2021, सोमवार

तृतीय श्रावण सोमवार व्रत-   9 अगस्त 2021, सोमवार

चतुर्थ श्रावण सोमवार व्रत-   16 अगस्त 2021, सोमवार

Sawan ka Somwar: भोले शंकर को पसंद है सावन का महीना, किसी भी दिन कर सकते हैं महारुद्राभिषेक

ऐसे तो भगवान शंकर की पूजा सभी दिन करनी चाहिए, लेकिन खासकर श्रावण मास में पूरे महीने प्रत्येक दिन करें। श्रावण मास के किसी भी दिन शंकर भगवान का महारुद्राभिषेक मंदिर में या अपने घर में अवश्य करें, इससे आने वाले संकट से लड़ने की शक्ति प्राप्त होगी और आपके सभी संकट दूर होंगे

 

ये भी पढ़ें- Sawan 2021: सावन का महीना आज से शुरु, जानिए सावन के महीने में क्या करें, क्या न करें

भगवान शंकर को सावन का महीना अति प्रिय है और इसमें अभिषेक करने के लिए शिववास देखने की भी जरूरत नहीं होती है। श्रावण मास में भगवान शंकर पृथ्वी लोक पर विचरण करते हैं भगवान मंदिर में आपके सहृदय में और घर में ही वास करते हैं आप उनकी जहां आराधना करेंगे वो वहीं पर उपस्थित होंगे।

Sawan ka Somwar

(महाप्रभु महादेवी का आशीर्वाद और उन्हीं पर आश्रित सचिन पांडे पुजारी भक्तेश्वर महादेव शिव मंदिर भगवान भोलेनाथ, शीतला माता, राधे कृष्ण भगवान, राम परिवार, हनुमत लाल, नवग्रह देवता पुजारी कदमा जमशेदपुर झारखंड मोबाइल नंबर:- 8825134831

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *