COVID-19: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कोरोना वायरस से हुए संक्रमित

COVID-19

Covid-19: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Covid-19) आई है। जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन (Quarantine) कर लिया है। कोरोना से संक्रमित (Corona vairus) होने की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा है कि “अभी अभी कोरोना टेस्ट ( Covid-19 test)की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है और घर पर ही उपचार शुरु हो गया है।”

ये भी पढ़ेंः-Corona Virus: कोरोना संक्रमण के टूटे सारे रिकार्ड, 24 घंटे में 15353 नए केस

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि जो लोग मेरे संपर्क में आये है। वो भी अपना कोविड टेस्ट (Covid-19) जरुर करा लें।  आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक ट्वीट के जरिए प्रश्न किया था। अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा था कि उत्तर प्रदेश में कोरोना से जो हाहाकार मचा है, उसके लिए भाजपा सरकार को जवाब देना चाहिए कि उसने कोरोना पर नियंत्रण पाने का झूठा ढिंढोरा क्यों पीटा। टीका, टेस्ट, डॉक्टर, बेड, एंबुलेंस की कमी, टेस्ट रिपोर्ट में देरी व दवाई की कालाबाज़ारी पर भाजपा सरकार चुप क्यों है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को facebook Page पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *