सांसदों के वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती, जाने क्या है पूरी खबर

14 सितंबर से शुरु हुए संसद सत्र के पहले दिन ‘संसदीय कार्य मंत्री, प्रह्लाद जोशी’ ने लोकसभा मे सांसदों के वेतन कटौती से संबंधित बिल मसौदा पेश किया जिसे आज संसद के निचले सदन ने पास कर दिया।

इस बिल के पास होने से अगले एक वर्ष तक के लिये सांसदों के वेतन मे 30 प्रतिशत की कटौती की जायेगी। यह बिल सरकार की तरफ से कोविड-19 महामारी से उत्पन्न हुए आर्थिक संकट से निपटने और सरकारी खर्चों को कम करने के लिये महत्वपूर्ण कदम है।

आपको बता दें कि इससे पहले 6 अप्रैल को केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने सांसदो के वेतन, भत्ते और पेंशन से जुड़े अध्यादेश (संशोधन), 2020 को कोरोना वायरस के शुरुआत मे ही पास कर दिया गया था। अब नया सांसदों के वेतन, भत्ते और पेंशन विधेयक (संशोधित), 2020 इस अध्यादेश की जगह लेने के लिये तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *