1 नवंबर से बदल जाएगा रसोई गैस की डिलीवरी का नियम, जानिये क्या होंगे नये नियम

रसोई गैस की होम डिलीवरी अब नये नियमों के मुताबिक होगी। 1 नवबंर,2020 से नियमों होने जा रहा है बड़ा बदलाव। अब LPG Cylinder की होम डिलीवरी के लिए वन टाइम पासवर्ड यानी कि OTP अब अनिवार्य हो जाएगा।
दरअसल 1 नवबंर से देश के 100 स्मार्ट सिटीज में गैस की होम डिलिवरी के OTP की जरुरत होगी। IOCL से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस योजना का उद्देश्य यह है कि गैस सिलेंडर सही उपभोक्ता तक पहुंचे। इसे सुनिश्चित करने के लिए नये  नियम लागू किये जा रही है।

इस नये नियम के तहत एलपीजी उपभोक्ता को गैस की बुकिंग के बाद एक ओटीपी प्राप्त होगा। इसके बाद जब डिलीवरी ब्वॉय आपके घर पर गैस सिलेंडर पहुंचाने आएंगे तो ग्राहक को ओटीपी बताना होगा। ओटीपी बताए बिना एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ता को नहीं मिलेगा।

IOCL से जुड़े सूत्रों ने बताया कि राजस्थान की राजधानी जयपुर और तमिलनाडु के कोयंबटूर में इस व्यवस्था को पायलट आधार पर लागू किया गया था। उन्होंने बताया कि प्रायोगिक स्तर पर इस स्कीम के पूरी तरह सफल रहने के बाद एक नवंबर, 2020 से इस योजना का विस्तार देश के 100 स्मार्ट शहरों में किया जा रहा है। इन शहरों से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर व्यवस्था का विस्तार देशभर में किया जाएगा। 

इस नये नियम के लागू होने के बाद अब गैस सिलिंडर की कालाबाजारी पर भी रोक लगाया जा सकेगा। कोई भी उपभोक्ता गैस सिलिंडर से वंचित नहीं रहेगा।

इस नई व्यवस्था से ऐसे लोगों को थोड़ी असुविधा हो सकती है, जिन्होंने पेट्रोलियम कंपनी के साथ अपना मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *