Royal Mint Issues Gold Minted Bullion bar: ब्रिटिश कंपनी रॉयल मिंट ने जारी किए गणपति की तस्वीर वाले सोने के बिस्कुट

Royal Mint Issues Gold Minted Bullion bar

Royal Mint Issues Gold Minted Bullion bar: गणेश चतुर्थी को लेकर तैयारियां अभी से जोरो पर दिखने लगी हैं। इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 31 अगस्त को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाएगा। ऐसे में इस पर्व को लेकर उत्साह भारत से लेकर विदेशों तक देखा जा सकता है। आपको बता दें, गणेश चतुर्थी का पावन त्योहार से पहले ब्रिटेन की सिक्के बनाने वाली सरकारी संस्था रॉयल मिंट ने भगवान श्री गणेश की तस्वीर वाली सोने की बिस्कुट जारी किया है।

ये भी पढ़ें- बसपा ने उपराष्ट्रपति चुनाव में भी राजग उम्मीदवार का समर्थन किया

Royal Mint Issues Gold Minted Bullion bar: 1,110.80 पाउंड है बिस्कुट की कीमत

Royal Mint Issues Gold Minted Bullion bar
Royal Mint Issues Gold Minted Bullion bar

सूत्रों की माने तो ब्रिटेन की सरकारी संस्था रॉयल मिंट ने भगवान श्री गणेश की तस्वीर वाली सोने की बिस्कुट को 20 ग्राम के वजन में जारी किया है। जिसकी बिक्री ऑनलाइन की जाएगी। हालांकि संस्था की ओर से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि सोने की बिस्कुट की ऑनलाइन बिक्री कब से होगी फिर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बिक्री इस सप्ताह शुरू हो जाएगी। इस 20 ग्राम सोने की बिस्कुट की कीमत करीब 1,110.80 पाउंड यानी लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है।

Royal Mint Issues Gold Minted Bullion bar: इमा नोबेल ने किया है डिजाइन

Royal Mint Issues Gold Minted Bullion bar
Royal Mint Issues Gold Minted Bullion bar

आपको बता दें, इस खास सोने की बिस्कुट को इमा नोबेल ने डिजाइन किया है। इस बाबत जानकारी देते हुए ब्रिटेन की सिक्के बनाने वाली सरकारी संस्था रॉयल मिंट ने ट्वीट किया है कि,“इस साल पहली बार , ‘शुभांकर’ भगवान गणेश 20 ग्राम सोने के बिस्कुट पर होंगे।” अससे पहले भी रॉयल मिंट ने सोने के बिस्कुट में भगवान गणेश की तस्वीर बीते वर्ष दीपावली के मौके पर जारी किया था।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *