चुनाव अभियानों में फेसबुक की भूमिका की होगी जांच

भारत( India) सहित दुनिया के तमाम देशों में फेसबुक( Facebook) की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं । इन विवादों के बारे में अब अमेरिका( America) की एक 17 सदस्यों की टीम जांच करेगी। इससे यह बात खुलकर सामने आएगी कि फेसबुक चुनाव अभियानों को प्रभावित करता है या नहीं । फेसबुक ने खुद इस जांच के बारे में जानकारी दी।

फेसबुक की ओर से दिए गए बयान में कहा गया है कि न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय ( New york University)और टेक्सास विश्वविद्यालय ( Texas University) के शोधकर्ता इसकी जांच करेंगे । जांच का पूरा खर्च खुद फेसबुक वहन करेगा तथा शोधकर्ता अपने जांच के लिए बिल्कुल स्वतंत्र होंगे। यह जांच करीब 40 लाख यूजर्स के सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रख कर की जाएगी ।

माना जा रहा है कि फेसबुक अब तक चुनाव अभियानों को प्रभावित करता रहा है। अमेरिका के प्रतिष्ठित टाइम( Time) मैगजीन और वॉल स्ट्रीट( Wall Street) अखबार ने भी कुछ इस तरह के खुलासे किए हैं । इन खबरों से यह बात सामने आती है कि भारत के चुनाव अभियानों के दौरान फेसबुक और भारतीय जनता पार्टी(BJP) के बीच मिलीभगत रही थी । डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) के पिछले चुनाव

अभियान के दौरान भी फेसबुक की भूमिका विवादों के घेरे में थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *