राजीव गांधी खेल रत्न’ से नवाजे जाएंगे रोहित शर्मा

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा( Rohit Sharma) को साल 2020 के राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान( Rajeev Gandhi Khel Ratna )से नवाजा जाएगा। खेल मंत्रालय ने उनके नाम को मंजूरी दी । जैसे ही इस बात की पुष्टि हुई कि रोहित शर्मा को देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान मिलेगा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से रोहित को बधाई दी है। बीसीसीआइ ने इस साल अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले क्रिकेटर इशांत शर्मा ( Ishant Sharma) aur दीप्ति शर्मा ( Dipti Sharma) को भी बधाई दी है।

रोहित के अलावा रेसलर विनेश फोगट ( wrestler Vinesh Phogat) , टीटी प्लेयर मनिका बत्रा ( Manika Batra )और पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता हाई जम्पर मरियप्पन थंगावेलु( Mariappan Thangavelu) को भी इस साल के राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के चुना गया है । 2016 के बाद यह दूसरा मौका है, जब देश के सर्वोच्च खेल सम्मान के लिए चार खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

रोहित शर्मा से पहले तीन भारतीय दिग्गजों को इस सम्मान से नवाजा जा चुका है, जिनमें सचिन तेंदुलकर( Sachin Tendulkar) , एमएस धौनी(M.S Dhoni) और विराट कोहली( Virat Kohli) शामिल हैं।

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में भारत के लिए 5 शतक लगाए थे।इस तरह रोहित ने विश्व रिकॉर्ड बनाया था।रोहित शर्मा को बल्लेबाजी में उनके अभूतपूर्व खेल के लिए सम्मानित करने का निर्णय किया गया।

वहीं, रेसलर विनेश फोगट को 2018 कॉमनवेल्थ ( Commonwealth)व एशियन गेम्स( Asian Games ) में गोल्ड मेडल और 2019 में एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप्स में ब्रांज मेडल के लिया राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। इसके अलावा, थंगावेलु को 2016 रियो पैरालंपिक में T42 हाई जम्प कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने की एवज में यह सम्मान दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *