सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क विकास कार्यक्रम हेतु धन का आवंटन बढ़ा

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में चालू वित्तीय वर्ष के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र से संबंधित कार्यों के लिए विशेष त्वरित सड़क विकास कार्यक्रम (एसएआरडीपी-एनई) के तहत व्यय के लिए धन का आवंटन बढ़ाया है। संशोधित आवंटन के तहत मूल रूप से आवंटित राशि को लगभग 2 गुना करने की अनुमति दी गई है।

राष्ट्रीय निवेश से अरुणाचल प्रदेश को 300 करोड़ रुपए का पैकेज

2021 के दौरान राष्ट्रीय निवेश कोष से किए जाने वाले पहले 390 करोड़ रुपए का व्यय के स्थान पर समान अवधि के लिए 760 करोड रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है इसमें से 300 करोड रुपए की राशि अरुणाचल प्रदेश पैकेज के लिए विशेष रूप से निर्धारित की गई है।

वर्ष 2020-21 में 6780 करोड़ रुपए सड़क निर्माण योजना के लिए आवंटित किए गए हैं

पूर्वोत्तर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए 10% अनिवार्य फूल फंड के तहत पिछले 5 सालों के आवंटन में उत्तरोत्तर वृद्धि की है।जो निम्न है, वर्ष 2016 -17 के लिए 4520 करोड़ रुपए आवंटित था।वर्ष 2017-18 के लिए 5265 करोड़ था।वर्ष 2018-19 के लिए 6210 करोड़ रुपए थावर्ष 2019 20 के लिए 6070 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे।उक्त कोष के तहत वर्ष 2020- 21 में 6780 करोड़ रुपए आवंटित है।

भारत सरकार की पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए विशेष त्वरित सड़क विकास योजना

त्वरित सड़क विकास योजना कार्यक्रम (एसएआरडीपी-एनीई)योजना के तहत बड़े पैमाने पर सड़क विकास कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।
(फेज-ए )में अरुणाचल प्रदेश के 6418 किलोमीटर (5998 किलोमीटर वास्तविक डिजाइन लंबाई) के लिए लगभग 30450 करोड रुपए के अनुमानित निवेश पर विकास के लिए पहले ही निर्धारित किया जा चुका है जिसमें 3356 किलोमीटर तक का कार्य पूरा हो चुका है तथा 1961 किलोमीटर तक का कार्य निर्माणधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *