आरजेडी ने जारी किए दूसरे चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट

Bihar Election Update: बिहार चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आज से 1 महीने बाद चुनाव शुरू होने की संभावना है। इसको लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी ताकत झोंक रहे हैं। सभी दल फिर चाहे वह बीजेपी हो या आरजेडी हो दोनों की ओर से पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जा चुकी है। अब आरजेडी की ओर से बिहार चुनाव में दूसरा पासा फेंका गया है।

आपको बता दें कि आरजेडी (RJD) की ओर से उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी (Second list disclose) कर दी गई है। दूसरे चरण में 32 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया गया है। इस दौरान आरजेडी ने जातीय समीकरण बैठाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। अब यह देखना और भी ज्यादा रोचक होगा की इनके विरोध में एनडीए की ओर से किस को मौका दिया जाता है।

बिहार के रण में 32 उम्मीदवारों के नाम कुछ इस प्रकार से हैं:

हायाघाट से भोला यादव, लौरिया से शंभू तिवारी, नरकटिया से डॉक्टर शमीम अहमद, ठाकुरगंज से साउद असरार, अब्दुल सुभान बायसी से, उपेंद्र बनमनखी से, मधेपुरा से प्रोफेसर चंद्रशेखर, ढाका से फैसल रहमान, मोतिहारी से ओमप्रकाश साहनी, अविनाश मंगलम ऋषिदेव रानीगंज, जोकीघाट से सरफराज आलम, टिकरी से शत्रुघ्न प्रसाद सुमन, परिहार से रितु जायसवाल, सुरसंड से अबू दुजाना, बेलसंड से संजय कुमार गुप्ता, रघुनाथपुर से हरिशंकर राय, गोरिया कोठी से नूतन वर्मा, गरखा से सुरेंद्र राम, बिहपुर से बुलो मंडल, बाजपट्टी से मुकेश कुमार यादव, लौकहा से भरत मंडल, निर्मली यदुवंशी यादव, पिपरा से विश्वमोहन मंडल, त्रिवेणीगंज से संतोष सरदार, नरपतगंज से अनिल कुमार यादव, सहरसा से लवली यादव, महिषी से डॉक्टर गौतम कृष्णा, गायघाट से निरंजन राय, बोचहां से रमई राम, कुढ़नी से अनिल साहनी, मोरवा से रणविजय साहू, सरायरंजन से अरविंद कुमार साहनी को उम्मीदवार बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *