देश में कोरोना संक्रमण को लेकर आई राहत भरी खबर

नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 17, 897 लोगों के स्वस्थ्य होने के साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर चार करोड़ 33 लाख 83 हजार 787 हो गयी है।

इस बीच देश में सुबह सात बजे तक 204.60 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 26,77,405 लोगों का टीकाकरण किया गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 13,734 नये मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 4,40,50,009 हो गयी है। इसी अवधि में 27 और मरीजों की मौत होने से इस बीमारी से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 526430 हो गया है। सक्रिय मामलों की संख्या अभी 139792 है।

देश में सक्रिय मामलों की दर 0.32 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.49 और मृत्यु दर 1.20 फीसदी है।

पिछले 24 घंटे में 4,11,102 कोविड परीक्षण किये गये हैं और अब तक कुल 87.58 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।

केरल में पिछले 24 घंटों में 947 सबसे अधिक कोरोना सक्रिय मामले घटकर घटकर 13886 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 6638044 हो गयी है। इस महामारी से अभी तक राज्य में 70481 लोगों की मौत हो चुकी

है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना सक्रिय मामले 1821 घटकर 13493 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 2059462 हो गयी है। इस महामारी से छह और मरीजों की मौत होने से अभी तक राज्य में 21372 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में भी कोरोना सक्रिय मामले 195 घटकर 12808 रह गये हैं और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 7887372 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से एक और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148105 हो गया है।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना 443 सक्रिय मामले घटकर 12228 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 3495345 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 38032 पर स्थिर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *