Reliance Jio Cheapest Prepaid Plan: जियो ने पेश किया सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान

Reliance Jio Cheapest Prepaid Plan: जहां टेलिकॉम कंपनियां अपने प्लान्स को महंगा कर रही हैं, वहीं रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए 1 रुपए के प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) को लॉन्च किया है। रिलायंस के इस नए प्लान को आप जियो के मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं। हालांकि 1 रुपए के नए प्रीपेड प्लान को अभी लिस्ट नहीं किया गया है।

Reliance Jio Cheapest Prepaid Plan: जानिए इस नए प्रीपेड प्लान की क्या है खासियत

बता दें, ये प्लान टेल्को के मोबाइल ऐप पर दिखाई दे रहा है। इसकी वैलडिटी 30 दिन की है, और इसे एक महीने में दस बार रिचार्ज किया जा सकता है। जिसके बाद आपको करीब 1GB डेटा मिलेगा। ये रिलायंस जियो के 15 रुपए वाले 1GB 4G डेटा वाउचर से किफायती है। जियो का ये प्रीपेड प्लान अन्य सभी से सबसे सस्ता है। वैल्यू कैटेगरी के तहत, जियो ने अफोर्डेबल पैक्स’ को लॉन्च किया है, जिसमें इस 1 रुपए के प्रीपेड प्लान के अलावा 155 रुपये, 395 रुपये और 1559 रुपये के अन्य प्लान्स भी शामिल हैं।

 

ये भी पढ़ें-  UP Election SP Rath Yatra 2022: आज से दो दिवसीय जौनपुर दौरे पर अखिलेश यादव

 

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *