भारत में कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 84% बढ़ी

Pratapkiran.com- Corona
भारत में कोरोना वायरस ने 204 दिनों के अंदर एक लाख लोगों को मौत की नींद सुला दिया है यह आंकड़ा ही नहीं बल्कि महामारी का एक विकराल रूप भी है कोरोनावायरस से सभी आम जन को सतर्क रहने की जरूरत है।मृत लोगों के आंकड़ों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत दुनिया के तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है।

जहां कोरोना से मृत्यु दर लाख तक जा पहुंची है।दुनिया में अब तक तीन करोड़ 46 लाख से ज्यादा केस हो चुके हैं।लगभग 10 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी है जिन का एवरेज रेट 4% है।सबसे ज्यादा मौत वाले टॉप 10 देशों में अमेरिका ब्राजील के बाद भारत तीसरे नंबर पर है।

भारत के अलावा मैक्सिको यूके इटली पेरू फ्रांस स्पेन और ईरान जैसे देश शामिल है।अच्छी बात यह है कि भारत की रिकवरी रेट पर्सेंट तक पहुंच गया है और 56 लाख लोग ज्यादा लोग करोना को मात दे चुके हैं।

संक्रमण हुआ 65लाख से पार

भारत में जहां 1लाख मौत हुई है वही संक्रमित लोगों की संख्या 65 लाख लोग से इरादा है वर्तमान में कोरोना से होने वाली मौतों का एवरेज दो परसेंट है।

रिकवरी रेट हुई 84% पार

शनिवार सुबह 8:00 बजे केंद्री स्वास्थ्य मंत्रालय से की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार करोना महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 55 लाख से ज्यादा हो गई है दुनिया भर में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों में भारत में 21 परसेंट पेशेंट है वही राहत भरी खबर यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने का दर लगातार तेजी से बढ़ रहा है इस हिसाब से भारत पूर्ण रुप से कोरोना को मात देने में पहले नंबर पर बना हुआ है अब तक जहां 55लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं वही अमेरिका में 47 लाख तथा ब्राजील में 42 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं भारत में बीते सिर्फ 12 दिनों में 10 लाख मरीज ठीक हुए हैं

11.32 लाख कोरोना टेस्ट

आईसीएमआर के अनुसार कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक 11,32,675 नमूनों की जांच की गई है अब तक कुल 7 करोड़ 78 लाख 50 हजार से अधिक सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं वही देश में प्रति 10 लाख आबादी पर करो ना से पहले वाली मौतें भी दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले बहुत कम है प्रति दस लाख आबादी पर वैश्विक औसत 130 मौतों का है जबकि भारत में यह संख्या 73 है खास बात यह है कि रिकवरी रेट में महाराष्ट्र के साथ दिल्ली और केरल राज्य में इजाफा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *