उत्तराखंड – कई बार मानवता की मिसाल पेश कर चुके हैं गोताखोर रविंदर पहलवान

चंपावत जिले के टनकपुर में शारदा बैराज क्षेत्र में तैनात जल पुलिस के जवान गोताखोर रविंदर कुमार उर्फ रविंदर पहलवान आए दिन किसी न किसी मानवतापूर्ण कार्य करने के कारण जिले की सुर्खियों में बने रहते हैं। अभी हाल ही में उनके द्वारा किया गया कार्य काफी सराहा जा रहा है जहां उन्होंने सड़कों पर घूमते पशुओं को दुर्घटनाओं से बचाने की तरकीब निकाली है।

अक्सर लोगों द्वारा बीमार, वृद्ध और काम में ना आने वाले पशुओं को लावारिस छोड़ दिया जाता है, जो सड़कों में भटकते रहते हैं और कभी गाड़ियों से टकराकर घायल हो जाते हैं। गोताखोर रविंदर पहलवान ने इस तरह से घायल पशुओं के उपचार और पालन के लिए गौशाला भी बनाई है जिसे वह निजी वेतन से चलाते हैं। लगभग 100 से अधिक पशु वहां रहते हैं।

इस बार रविंदर पहलवान ने टनकपुर के पशु चिकित्सक डॉ. डीके शर्मा और नगर के व्यापारी मनोज खर्कवाल के साथ मिलकर लावारिस पशुओं को आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से बचाने के लिए पशुओं के गले में लगाने के लिए चमकदार बेल्ट/रेडियम रिफ्लेक्टर तैयार कराया है। जिसे पशुओं के गले में बांध देंगे और रात को जब वाहन तेज गति से चलेंगे तो रेडियम रिफ्लेक्टर दूर से ही चमक जाएगा जिस वजह से सड़क पर बैठे या घूमते पशु दुर्घटना से बच जाएंगे।

गोताखोर रविंदर पहलवान टनकपुर की शारदा बैराज क्षेत्र में तैनात हैं और पिछले 10 वर्षों में लगभग 1000 से अधिक पशुओं का उपचार करा चुके हैं। वह गौशाला में जानवरों को अपनी ड्यूटी के अतिरिक्त समय देते हैं और निजी खर्चे से भोजन पानी की व्यवस्था भी करते हैं। गोताखोर रविंद्र पहलवान इससे पहले कई बार कई लोगों को डूबने से बचा चुके हैं।

 

– जुगल किशोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *