रैपर बादशाह ने फेक व्यूज़ के लिए खर्च किए 72 लाख

पिछले महीने सिंगर भूमि त्रिवेदी ने मुंबई पुलिस से शिकायत की थी कि उनके नाम से कोई फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट चला रहा है और फिल्म जगत के लोगों से संपर्क कर रहा है। उसके बाद मुंबई पुलिस ने कई सेलिब्रिटीज से भी पूछताछ की और फेक फॉलोअर्स वाले रैकेट की भी खोजबीन की। इसी चपेट में आए रैपर बादशाह ने माना कि उन्होंने यूट्यूब पर फेक व्यूज, लाइक्स और फॉलोवर्स के लिए 72 लाख खर्च किए थे, ऐसा इसलिए क्योंकि वह 24 घंटे में सर्वाधिक व्यूज लाकर रिकॉर्ड सेट करना चाहते थे।

पिछले कुछ दिनों से मुंबई क्राइम इंटेलिजेंस सोशल मीडिया से संबंधित फेक फॉलोअर्स और फेक व्यूज देने वाले रैकेट की छानबीन कर रहे थे। जिसके चलते ही रैपर बादशाह से पूछताछ की गई। इस पूछताछ में पता चला कि उन्होंने ‘पागल है’ गाने में 7.2 करोड़ व्यूज के लिए 72 लाख खर्च किए थे। हालांकि यूट्यूब के मालिकाना हक वाली कंपनी अल्फाबेट ने उनके 72 घंटे में 75 मिलीयन व्यूज के दावे को खारिज कर दिया था।

रैपर बादशाह कुछ समय पहले उनके गाने ‘गेंदा फूल’ के लिए भी विवादों में आए थे जब उनपर बंगाली लोकगीत चुराने का आरोप लगा था, जिसे रतन कहार ने लिखा था। पुलिस उनके और गानों के व्यूज की जांच भी कर रही है। इस रैकेट से जुड़ी कुछ कंपनियों का नाम सामने आ रहा है। अभी पुलिस की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है।

मीका सिंह ने ली चुटकी

इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग बहुत मजे ले रहे हैं। वहीं चुटकी लेते हुए सिंगर मीका सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट किया – “मैंने सुना कुछ सिंगर और ऐक्टर्स ने यू-ट्यूब के लिए फेक व्यूज खरीदे और कुछ ने तो इंस्टाग्राम के लिए फेक फॉलोअर भी। मैं पागल हूं जो मैंने 50 से ज्यादा घर खरीदे और हमेशा प्रॉपर्टी में ही खर्च किया और कमाई का 10% चैरिटी में दिया। मुझे भी फेक व्यूज और फॉलोवर खरीदने चाहिए थे मेरे भी रिकॉर्ड होते, मैं सबसे पीछे रह गया”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *