Ramcharitmanas Controversy : भाजपा सरकार में मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने स्वामी प्रसाद मौर्य को कहा नाली का कीड़ा

Ramcharitmanas Controversy

Ramcharitmanas Controversy : रामचरित मानस को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद में यूपी सरकार के मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण कूद गए हैं। मंत्री लक्ष्मीनारायण (Cabinet Minister Chowdhary Lakshminarayan) ने स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा रामचरितमानस की चौपाई को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि ‘हीरे की परख जोहरी जानता है जिन लोगों को पता ही नहीं कि रामायण क्या चीज है कमल और गुलाब की खुशबू बोहरा जानता है नाली का कीड़ा नहीं।’

Ramcharitmanas Controversy

Ramcharitmanas Controversy : ‘रामायण क्या चीज है नाली के कीड़े को क्या पता’

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रोजगार भारती के स्वरोजगार प्रोत्साहन मेला में आए यूपी सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने स्वामी प्रसाद मौर्य (swami prasad maurya) को गंदी नाली का कीड़ा कहा है। मीडिया से बात करते हुए रामचरितमानस (Ramcharitmanas Controversy) की चौपाई पर उठे सवाल के जवाब में उन्होंने ये बयान दिया है। रामचरितमानस की चौपाइयों को लेकर पूरे देश के अंदर हंगामा हो रहा है। हर कोई समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साध रहा है।

मीडिया के द्वारा जब उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण से स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा रामचरितमानस की चौपाई को लेकर दिए गए बयान पर पूछा तो उन्होंने कहा कि ‘हीरा की परख जोहरी जानता है जिन लोगों को पता ही नहीं कि रामायण क्या चीज है कमल और गुलाब की खुशबू भौरा ही जानता है नाली का कीड़ा नहीं।’ ‘रामायण क्या चीज है नाली के कीड़े को क्या पता होगा’
अलीगढ़ में स्वरोज़गार प्रोत्साहन मेला कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जिले के प्रभारी और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने सांसद राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी धर्म-अधर्म कुछ नहीं जानते।

Ramcharitmanas Controversy : राहुल गांधी धर्म-अधर्म कुछ नहीं जानते

मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने राहुल गांधी द्वारा सीएम योगी को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि राहुल गांधी धर्म अधर्म कुछ नहीं जानते हैं,परिभाषा ही नहीं जानते हैं,उनके बारे में क्या ही कहा जाए। उनकी बुद्धि पर हमें तरस आता है. राहुल गांधी की बुद्धि का ये दिवालियापन है और रही बात जातिगत जनगणना का तो सीएम योगी इस पर चुप नहीं हैं,खुद से जब जानना चाहा तो वह चुप्पी साध गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *