राम जन्मभूमि ट्रस्ट के खाते से निकाले गये 6 लाख रुपये वापस मिले, जालसाज की खोज जारी

कुछ दिनो पहले अयोध्या राम मन्दिर निर्माण ट्रस्ट के खाते से हुई 6 लाख रूपयों की जालसाजी के पैसे ट्रस्ट को बैंक द्वारा वापस लौटा दिये गये हैं। इसकी पुष्टि स्टेट बैंक के प्रतिनिधि के द्वारा की गई।
जालसाजी के तार मुम्बई से जुड़े होने के कारण फिलहाल अयोध्या पुलिस की एक टीम अभी मुंबई मे छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जालसाज का मोबाइल नंबर मिल गया है जो फिलहाल स्विच ऑफ आ रहा है।

क्या था मामला

एक सितंबर को लखनऊ के एक बैंक से क्लोन चेक़ द्वारा ट्रस्ट के खाते से ढाई लाख रुपये निकाले गये। दो दिन बाद फिर से क्लोन चेक़ के जरिये ही साढ़े तीन लाख रुपये निकाल लिये गये। बाद मे जब नौ लाख रुपये का चेक़ लखनऊ के एक बैंक मे लगाया गया तो बैंक से ट्रस्ट को वेरिफिकेशन के लिये कॉल किया गया। क्रॉस वेरिफिकेशन मे ट्रस्ट के ऐसे किसी भी ट्रांजैक्शन से इनकार करने के बाद मामला पकड़ मे आया। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ‘चम्पत राय’ के खाता खंगालने पर कुल छह लाख रूपयों के निकाले जाने की जानकारी मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *