अमर सिंह के निधन के बाद खाली हुई राज्य सभा सीट पर 11 सितंबर को उपचुनाव

नई दिल्ली: राज्य सभा सांसद अमर सिंह (Amar Singh) के निधन (Death) से खाली हुई सीट के लिए 11 सितंबर को उपचुनाव (Bye election) होगा। निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। अमर सिंह उत्तर प्रदेश से राज्य सभा सांसद थे। चुनाव आयोग के मुताबिक, चुनाव के लिए अधिसूचना (Notification) 25 अगस्त को जारी होगी और वोटिंग 11 सितंबर को होगी।

बता दें कि अमर सिंह का निधन लंबी बीमारी के बाद 1 अगस्त को हुआ था। उनका कार्यकाल जुलाई 2022 में खत्म होने वाला था। अमर सिंह समाजवादी पार्टी (SP) से राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) चुने गए थे, लेकिन वो बाद में बीजेपी की ओर चले गए थे।

हाल ही में बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के बाद राज्यसभा के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी के जय प्रकाश निषाद निर्विरोध चुने गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *