रूसी दौरे के बाद ईरान रवाना हुए राजनाथ सिंह

भारत( India) के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह( Rajnath Singh) शंघाई सहयोग संगठन( SCO) के बैठकों में भाग लेने के बाद अब ईरान (Iran)की राजधानी तेहरान ( Tehran)के लिए रवाना हो गए हैं । SCO के बैठक में भाग लेने के लिए रक्षा मंत्री 3 दिन के लिए रूसी दौरे पर थे ।

 

ईरान राजनाथ की मुलाकात वहां के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल अमीर हातमी ( Brigadier General Amir Hatami)के साथ होगी । राजनाथ में खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी । राजनाथ द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर अपने इरानी समकक्ष से बात करेंगे।

 

 

इससे पहले राजनाथ सिंह रक्षा रूस( Russia ) में चीनी रक्षा मंत्री वेई फेंग से भी मिले । इस बातचीत में राजनाथ ने चीनी रक्षा मंत्री को दो टूक कहा कि चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा ( LAC) का सम्मान करे और स्थिति को बदलने की एकतरफा कोशिश ना करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *