राजस्थान: फोन टेपिंग मामले में गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

बीते कई दिनों से राजस्थान में सियासी हंगामे के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फोन टेपिंग मामले में राज्य के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट मांगी है।  बीजेपी ने इस मामले को जहां प्राइवेसी का हनन बताया था वहीं अब इस पूरे मामले में गृह मंत्रालय ने राजस्थान के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट तलब की है।

इस ऑडियो क्लिप मामले को लेकर जहां बीते शनिवार को बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर थी तो वहीं अब बीजेपी ने सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी ने स्वीकार कर लिया कि उसने विधायकों की खरीद-फरोख्त की है।

आरको बता दें राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों की बगावत के बाद अब ऑडियो क्लिप को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। इस क्लिप सामने आने के बाद कांग्रेस ने अपने दो बागी विधायकों भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को बीजेपी के साथ मिलकर गहलोत सरकार गिराने की कथित तौर पर साजिश रचने के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *