दिल्ली में बारिश बनी आफत, कई इलाकों में जलभराव

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बुधवार सुबह से हो रही भारी बारिश (Heavy Rain)  से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं यह बारिश लोगों के लिए आफत भी बनकर आई। दिल्ली में बुधवार (Wednesday) सुबह से ही बारिश हो रही है जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी और जलभराव के चलते लंबा ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) लग गया। वहीं साकेत (Saket) इलाके में एक दीवार गिरने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त (Carts damaged)हो गईं।

दिल्ली के ITO, Mother Dairy Underpass, Mayur Vihar Phase- 2 अंडरपास, सराय काले खान से डीएनडी, शशि गार्डन से कोटला, सीमापुरी से दिलशाद गार्डन अंडरपास, मैदान गढ़ी में एमबी रोड पर जलभराव से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

वहीं मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि गुरुवार तक मॉनसून की अक्षरेखा दिल्ली-NCR के करीब बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि अरब सागर से उठी दक्षिण-पूर्वी हवाओं और बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं से भी इलाके में आर्द्रता बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *