धोनी के बाद सुरेश रैना ने किया संन्यास का ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद उनके करीबी रहे क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया। रैना ने सोशल मीडिया के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की जानकारी दी।

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के दो धुरंधरों ने संन्यास की घोषणा कर सबको चौंकाया है।एम एस धौनी के साथ लंबे समय तक खेलने वाले सुरेश रैना ने अपने पूर्व कप्तान के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया।

अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में सुरेश रैना ने धोनी के साथ अपनी एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘आपके साथ खेलना एक बहुत खूबसूरत अनुभव था माही। मैं गर्व के साथ आपके इस सफर में साथी बनने जा रहा हूं। शुक्रिया इंडिया। जय हिंद!’

आपको बता दें कि रैना ने कहा है कि धोनी के इस सफर में वह भी शामिल हो रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम में सुरेश रैना ऑलराउंडर के तौर पर खेल रहे थे। वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *