दिल्ली, चंडीगढ़, पंचकूला में राज सिंह, एंबियंस ग्रुप के परिसरों पर छापेमारी

नई दिल्ली, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा के पंचकूला में एंबयिंस ग्रुप (Ambience Group) और उसके Directors में से एक राज सिंह गललोत (Raj Singh Gehlot)  के परिवार के चार ठिकानों पर छापेमारी कर तलाशी ले रही है। सीबीआई के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सीबीआई अधिकारी ने कहा कि हरियाणा के गुरुग्राम में एंबियंस मॉल (Ambience Mall) के निर्माण में कथित अनियमितताओं के संबंध में जिन चार ठिकानों पर छापेमारी की गई उनमें गहलोत और एंबियंस ग्रुप के आधिकारिक और आवासीय परिसर शामिल हैं।

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सीबीआई को मामले की जांच करने का निर्देश दिया था। यह आरोप लगाया गया था कि जहां एंबियंस मॉल बनाया गया था वह जमीन एक आवासीय परियोजना के लिए थी।

31 जुलाई को, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली में सात ठिकानों की तलाशी ली थी, जिसमें गहलोत का आवासीय परिसर, अमन हॉस्पिटैलिटी का आधिकारिक परिसर, और एंबियंस ग्रुप की अन्य कंपनियों और अन्य अधिकारियों के ठिकाने शामिल थे। इन पर 800 करोड़ रुपये के बैंक फर्जीवाड़े का आरोप है।

ईडी ने जांच के सिलसिले में गहलोत से पूछताछ भी की थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *